बोल भी दो कि अब वक़्त आया है
बात जो अधूरी थी
जो तुम्हे मुझसे कहनी थी
जो ये आँखे कह ना सकी
जो लब ब्यान कर ना सके
बात वो बोल भी दो
कि अब वक़्त आया है..................
बन के हँसी तुम्हारे लबों पे बिखरी थी
ओढ़ में जिसके कुछ नमी सी थी
तरन्नुम की उन धुनों को अब छेड़ भी दो
कि अब बोल भी दो, अब वक़्त आया है
बात एक नहीं दो चार होंगी
कुछ तुम्हारे कुछ हमारे खयालातों के आकार की होंगी
मगर आज सुननी है मुझे वही
जो तुमने सीने में दबा के रखी हैं
बातें जो मुझसे छुपा के रखी हैं
बात वो बोल भी दो
कि अब वक़्त आया है
1 टिप्पणियाँ:
बात एक नहीं दो चार होंगी.......
kya bat hai...
एक टिप्पणी भेजें